गरीबी बनी थी इलाज में बाधा, 'आयुष्मान भारत योजना' से मोतिहारी के बुजुर्गों की जिंदगी में आया नया उजाला
मोतिहारी, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मोतिहारी में रहने वाले रामसखी देवी और लालाबाबू राय के लिए केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना' एक नए उजाले की तरह साबित हुई है। वृद्धावस्था में आंखों में मोतियाबिंद होने के कारण रामसखी देवी और लालाबाबू राय की आंखों की रौशनी जा चुकी थी। गरीबी के कारण आंखों का ऑपरेशन नामुमकिन हो चुका था, लेकिन 'आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के लाभार्थी बनने के बाद अब इलाज संभव हो चुका है।